Header Ads

Tata Nexon EV Details in Hindi? Nexon Car on Road Price. Tata Nexon Car Mileage

Tata Nexon EV Details in Hindi? Nexon Car on Road Price. Tata Nexon Car Mileage.

Tata Nexon EV के सभी वेरिएंट की कीमत के साथ ही फीचर्स और बाकी सारी डिटेल देखें।

TATA Nexon

जैसा की हम सब को पता है भारत में इन दिनों EV cars की डिमांड बड़ गई है और लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के बारे में अच्छे से जानना चाहते है। एक कार है Tata Nexon लोग इस करके बारे में डिटेल में जानना चाहते है। तो आज आपको इस आर्टिकल के मदद से पता चलेगा।

Tata Nexon EV Facelift: टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी टॉप सेलिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी नेक्सॉन ईवी को अपडेट किया है, दोस्तों और यह एसयूवी अब लुक और फीचर्स के मामले में काफी बेहतर हो गई है। चलिए, आज हम आपको नई टाटा नेक्सॉन ईवी के सभी वेरिएंट की कीमतों के साथ ही लुक-फीचर्स और रेंज-स्पीड की सारी जानकारी देते हैं। आर्टिकल को पूरा पढ़येगा। 


Tata Nexon EV Price: 2023 टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट के साथ ही नई नेक्सॉन ईवी भी लॉन्च हो चुकी है। टाटा मोटर्स ने नेक्सॉन ईवी के एक्सटीरियर के साथ ही इंटीरियर में भी काफी सारे बदलाव किए हैं, जिसकी वजह से यह और जबरदस्त हो गई है। 2023 टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट ईवी के क्रिएटिव, फियरलेस और एम्पावर्ड जैसे 3 ट्रिम में कुल 9 वेरिएंट्स हैं, जिनकी एक्स शोरूम प्राइस 14.74 लाख रुपये से शुरू होकर 19.94 लाख रुपये तक जाती है। इस 5 सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी को फ्लेम रेड, प्रिस्टिन वाइट, इंटेसी टील, एम्पावर्ड ऑक्साइड, फियरलेस पर्पल, क्रिएटिव ओसन और डायटोना ग्रे जैसे 7 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

टाटा नेक्सॉन ईवी के सभी वेरिएंट के दाम देखें।


Nexon EV Creative Plus वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 14.74 लाख रुपये है।
Nexon EV Fearless वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 16.19 लाख रुपये है।
Nexon EV Fearless Plus वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 16.69 लाख रुपये है।
Nexon EV Fearless Plus S वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 17.19 लाख रुपये है।
Nexon EV Empowered वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 17.84 लाख रुपये है।
Nexon EV Fearless LR वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 18.19 लाख रुपये है।
Nexon EV Fearless Plus LR वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 18.69 लाख रुपये है।
Nexon EV Fearless Plus S LR वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 19.19 लाख रुपये है।
Nexon EV Empowered Plus LR वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 19.94 लाख रुपये है। 

आर्टिकल को यह तक पढ़े चुके है तो इससे कम्पलीट पढ़े।

अच्छी रेंज वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी



दोस्तों - टाटा नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट को 30 किलोवॉट और 40.5 किलोवॉट के दो बैटरी ऑप्शन में पेश किया गया है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 129 PS पावर और 215 Nm टॉर्क के साथ ही 144 PS पावर और 215 Nm पिक टॉर्क तक जेनरेट करता है। इसके 30 किलोवॉट वेरिएंट की बैटरी रेंज 325km तक और 40.5 किलोवॉट वेरिएंट की बैटरी रेंज 465km तक है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को डीसी फास्ट चार्जर की मदद से महज एक घंटे में 10-100 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है। नीचे पढ़े इसके फ़ीचर्स 

फीचर्स की भरमार



फीचर्स की बात करें तो नई टाटा नेक्सॉन ईवी में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, जेबीएल का 9 स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, सनरूफ, 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर समेत अन्यू खूबियां हैं। तो हम्मे विश्वास है आपको इस आर्टिकल की मदद से EV - इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के बारे में बहुत कुछ पता चला होगा। अगर आपको लेख पसंद आया तो इससे शेयर ज़रूर करे।





No comments

Nora fatehi biography in hindi || Nora fatehi religion || Nora fatehi biography | Nora fatehi age

Nora fatehi biography in hindi || Nora fatehi religion || Nora fatehi biography | Nora fatehi age  आज इस लेख के माध्यम से आपको जानने को मिले...

Powered by Blogger.