Gautam Gambhir family. Gautam gambhir biography in hindi. After Virat vs Gautam Gambhir fight bcci action.
गौतम गंभीर का जन्म 14 अक्टूबर 1981 को हुआ। उनके पिता दीपक गंभीर टेक्सटाइल बिजनेसमैन हैं और माँ का नाम सीमा है। गौतमकी एकता नाम की एक छोटी बहन भी है, जो उससे दो साल छोटी है। इनके जन्म से 18 दिन बाद ही इनके दादा और दादी ने इन्हें पालनेके लिए अपने साथ ले गए थे और तब से वे लोग साथ ही में हैं।
आये जानते है इनके बारे में और भी अच्छे तरीक़े से मुझे उम्मीद है, इस आर्टिकल के माध्यम से आज आपको बहुत कुछ पता चलेगा।
विवाद
• वर्ष 2013 में, आईपीएल 6 के दौरान उनकी मैदान पर विराट कोहली के साथ तीखी नोंक-झोंक हुई। • वर्ष 2012 में, धोनी ने गौतम गंभीर के खिलाफ बीसीसीआई को शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें उन्होंने कहा कि "खेल के प्रतिगंभीर का रवैया "स्वार्थी" है और जिससे टीम की एकाग्रता को ठेस पहुंची है।" • वर्ष 2007 में, कानपुर में पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान उनकी शाहिद अफरीदी के साथ नोंक-झोंक हुई |
• वर्ष 2010 में, एशिया कप के दौरान पाकिस्तान के कामरान अकमल ने गंभीर के खिलाफ जोरदार अपील की जिसने गंभीर कोकाफी उत्तेजित कर दिया। जिससे दोनों के मध्य काफी कहासुनी हुई |
• वर्ष 2017 में, क्रिकेटर गौतम गंभीर को पता चला कि गौतम गंभीर नामक एक पब मालिक दिल्ली स्थित घुंगरू और हवालत में उनकेनाम से दो पबों को चला रहे हैं। जबकि क्रिकेटर गंभीर मादक द्रव्य व्यसन को पसंद नहीं करते हैं जिसके चलते उन्होंने पब मालिक केखिलाफ कई क़ानूनी नोटिस भेजे परन्तु उनका कोई जवाब नहीं मिला। अंत में क्रिकेटर गौतम गंभीर ने पब मालिक के खिलाफ पुलिसशिकायत दर्ज करवाई। जिसके चलते जनवरी 2018 में दिल्ली उच्च न्यायालय ने पब मालिक को अपने पबों से क्रिकेटर गौतम गंभीर केनाम का इस्तेमाल करने से रोक लगा दी।
गौतम गंभीर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियाँ।
- क्या गौतम गंभीर धूम्रपान करते हैं ?: नहीं
- क्या गौतम गंभीर शराब पीते हैं ?: हाँ
- जब गौतम 18 दिन के थे, तब उनके दादा दादी ने उन्हें गोद ले लिया था।
- उनका जीवन में पहला करियर विकल्प सेना में सेवा करना था और दूसरा क्रिकेटर बनना था। उनके संबंधियों द्वारा यह कहा जाताहै कि गौतम बचपन से देशभक्त रहे हैं।
- वर्ष 2000 में, उन्होंने स्वयं को बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में नामांकित किया।
- क्रिकेटर रजत भाटिया उनके स्कूल के सहपाठी हैं, जो उनकी क्रिकेट टीम कप्तान थे।
- वह भगत सिंह और मदर टेरेसा को उनके प्रेरणा के रूप में मानते हैं।
- वर्ष 2014 में गौतम ने अपने बालों का प्रत्यारोपण किया।
- वह वर्ष 2007 के ट्वेंटी-20 विश्वकप में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी थे, जिसे भारत ने जीता था।
- उन्होंने 2011 के विश्व कप में भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूनिका निभाई थी। जिसमें उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मैच में97 रनों की बहुमूल्य पारी खेली थी।
- उनकी कप्तानी के तहत भारत ने 6 में से 6 मैच जीते हैं।
- गौतम की कप्तानी के तहत कोलकता नाइट राइडर्स (KKR) ने वर्ष 2012 और 2014 की आईपीएल ट्रॉफी जीती।
- उन्होंने वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव (अमृतसर निर्वाचन क्षेत्र) में भाजपा का प्रचार किया।
- वह मुनाफ पटेल और वीरेंद्र सहवाग के बहुत करीबी मित्र हैं।
- वर्ष 2017 में, उन्होंने ‘द गौतम गंभीर फाउंडेशन’ की स्थापना की जो शहीद सैनिकों के बच्चों के शैक्षणिक खर्च को पूरा करने, गरीब लोगों को भोजन बाँटने जैसे परोपकारी कार्य करती है।
- वह अंधविश्वासी भी हैं क्योंकि उनका मानना है कि टीम की विजय की संभावना तब होती है जब तक वह मैच में आखिरी तकअपने पैड न उतारे।
- बहुत से लोग तब चौंक गए जब वर्ष 2018 आईपीएल नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम के लिए गौतमगंभीर बरकरार नहीं रखा। जिसके बाद उन्हें दिल्ली डेअरडेविल्स टीम ने खरीद लिया। अंत में यह पता चला कि नीलामी से पहलेगंभीर ने केकेआर प्रबंधन से अनुरोध किया था कि नीलामी में उनकी बोली न लगाई जाए क्योंकि वह कोलकाता नाइट राइडर्सटीम को छोड़कर अन्य टीम का हिस्सा बनना चाहते थे।
Biography in hindi
निजी जीवन
पूरा नाम
गौतम गंभीर
जन्म तिथि
14 Oct 1981
जन्म स्थान
नई दिल्ली, भारत
पार्टी का नाम
Bharatiya Janta Party
शिक्षा
व्यवसाय
क्रिकेटर
पिता का नाम
दीपक गंभीर
माता का नाम
सीमा गंभीर
जीवनसाथी का नाम
नताशा जैन
जीवनसाथी का व्यवसाय
गृहणी
संतान
1 पुत्री
सम्पर्क
स्थाई पता
दिल्ली, राजेन्द्र नगर
वर्तमान पता
दिल्ली, राजेन्द्र नगर
Virat Kohli vs Gautam Gambhir latest fight news in IPL 2023.
Virat Kohli vs Gautam Gambhir Fight: विराट-गंभीर विवाद की पल-पल की कहानी, सिर्फमारपीट रह गई बाकी!
यहाँ से आप को शारा कुछ fight के बारे में clear समझ में आ जाएगा।
Virat Kohli vs Gautam Gambhir IPL 2023 clash: वो साल 2013 था, जब विराट कोहली और गौतम गंभीर एक-दूसरे सेआईपीएल मैच के दौरान पहली बार भिड़े थे। इसका रिपीट टेलीकास्ट 1 मई को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में देखने को मिला, जहां येदोनों फिर से एक-दूसरे से लड़ बैठे. पर, इस लड़ाई में अफगानी प्लेयर नवीन-उल-हक का नाम भी उभरकर सामने आया है. नवीनलखनऊ की टीम से खेलते हैं।
Virat Kohli vs Gautam Gambhir IPL 2023 Fight: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीचजो कुछ हुआ, उसने फिर से दिखा दिया कि इन दोनों खिलाड़ियों के बीच कुछ ठीक नहीं है. दोनों ही लोग बीच मैदान में एक दूसरे से लड़बैठे. इसके बाद दोनों की 100 फीसदी मैच फीस कट गई।
यह पूरा विवाद 1 मई को हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) मैच के बाद हुआ. इस मैच को बेंगलुरुने जीता, लखनऊ की टीम लो स्कोरिंग मैच 18 रनों से हार गई। मैच जीतने के लिए बेंगलुरु ने लखनऊ को 127 रनों का लक्ष्य दिया था।जवाब में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम 108 रनों पर ही लुढ़क गई।
दरअसल, मैच के बाद मैच के बाद सभी खिलाड़ी आपस में मिल रहे थे। इसी के बाद RCB के विराट कोहली, लखनऊ के मेंटर गौतमगंभीर, लखनऊ के खिलाड़ी नवीन-उल-हक आपस में लड़ते देखे गए। गौतम गंभीर लखनऊ सुपरजायंट्स टीम के मेंटर हैं. हालांकि, इसभिड़ंत से पहले दोनों ही लोगों ने हाथ भी मिलाया था।

Post a Comment