sdm saltanat parween. Saltanat Parween Biography in hindi.uppsc saltanat parween result.saltanat Parween uppcs age, uppsc interview of saltanat perveen.
आये जानते है सल्तनत परवीन के बारे में॥ Saltanat Parween Biography in hindi. UPPCS Success Story of Saltanat Parween. Who is Saltanat Parween.
आज हम जानेंगे कैसे बनी एक मुस्लिम परिवार की बेटी,कैसे बनी SDM. सबसे पहले समझे SDM का क्या मतलब होता है,
फिर आगे आपको और भी अच्छे से समझ में आएगा।
एसडीएम SDM - SDM kya hota hai ? तो दोस्तों एसडीएम का फुल फॉर्म SUB-DIVISIONAL MAGISTRATE होता है।जिसको हिंदी में उप प्रभागीय मजिस्ट्रेट/न्यायाधीश के नाम से भी जाना जाता है। आप सभी को यह बता दे की एसडीएम भी एक ऊँचीपद की सरकारी नौकरी होती है।
UPPCS Success Story: 35 लोगों का परिवार, 3 बार फेल, चौथे प्रयास में6th रैंक पाकर बनीं SDM
UPPSC SUCCESS STORY: यूपीपीएससी में 6th टॉपर बनीं सल्तनत परवीन की मां ने कहा था, उन्हें बेटी के जन्म के वक्त सेभरोसा था वह एक दिन ऑफिसर बनेगी. UPPCS 2022 की परीक्षा के नतीजों में छठी रैंक पाना, सल्तनत के 7 सालों के इंतजार काफल है. लगातार ट्रॉई करने के बाद सल्तनत परवीन को सफलता मिल गया। आये जानते इनके बारे में अच्छे से। सल्तनत की कहानीबाकी दुनिया से थोड़ी और ज्यादा खास है. वे अपने मां-बाप की इकलौती बेटी हैं.
सल्तनत परवीन लखनऊ के अलीगंज में जॉइंट फैमिली में रहती हैं, मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि उनके परिवार में 30-35 लोग हैं. सल्तनत के पिता मोहम्मद शमीम खान किराना स्टोर चलाते हैं. इनकी मां आशिया खान गृहिणी हैं. मिडिल क्लास परिवार से ताल्लुकरखने वाले मां-पिता ने बेटी को बहुत मेहनत और पूरी लगन से पढ़ाया. सल्तनत की स्कूलिंग अलीगंज न्यू वे सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेहाईस्कूल और इंटरमीडिएट से हुई. लखनऊ की इंटीग्रल यूनिवर्सिटी से 2016 में बीटेक किया.
बीटेक के बाद से वे परीक्षा की तैयारी में लग गईं. इस बार वे चौथे प्रयास में UPPSC में सफ हुई हैं. इससे पहले 3 बार वे इंटरव्यू तकआकर रह गईं. इस सालों में कई मौके ऐसे आए जब परवीन की हिम्मत टूटी, उन्होंने फिर से एग्जाम न देने का फैसला किया. सल्तनतपरवीन की असफलता पर सिर्फ वे ही लोगों की बातें नहीं सुनती थी, बल्कि मां-बाप को भी 'बेटी को इतना पढ़ाने की जरूरत क्या है' जैसे ताने सुनने को मिले.
अपनी इकलौती बेटी को कामयाब करने के लिए मां-बाप ने न कभी खुद हिम्मत हारी, न बेटी को हारने दी. आज सल्तनत की कामयाबीसभी की मिली-जुली मेहनत का नतीजा है. UPPCS 2022 की परीक्षा के नतीजों में छठी रैंक पाना, सल्तनत के 7 सालों के इंतजारका फल है.
यूपीपीएससी में 6th टॉपर बनीं सल्तनत परवीन की मां ने कहा, उन्हें बेटी के जन्म के समय से भरोसा था वह एक दिन ऑफिसर बनेगी. पढ़ाई में बेहतर होने के साथ-साथ वे खेलकूद में भी अच्छी रही. (लिस्ट में नंबर 6 पर सल्तनत) वैसे आप भी सफल हो सकते है बसअपने कम पर ख़ास ध्यान दे। लोगो के बतो को दिल से लगाना छोड़ दे।
सल्तनत परवीन ने अपने परिवार, खासकर पिता जिन्होंने उन्हें प्रोत्साहित किया, हर बात में समर्थन देकर यहां तक आने में मदद की, उनसभी का शुक्रिया अदा किया. सल्तनत 30 से 35 सदस्यों वाले संयुक्त परिवार में रहती हैं, उन्होंने सभी के लिए आभार व्यक्त किया. सभी को दिल से शुक्रिया किया।
मुझे उम्मेद है इस आर्टिकल के माध्यम से आपको सल्तनत परवीन के बारे में बहुत कुछ समझ में आया होगा।
अगर आर्टिकल पसंद आया तो आगे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे। धन्यवाद



Post a Comment