Emraan Hashmi Story। Emraan Hashmi Biography in Hindi
Emraan Hashmi Biography In Hindi,
इमरान हाशमी भारतीय फिल्म अभिनेता हैं जो कि ख़ास रूप से हिन्दी फिल्मों में काम करते हैं। आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे इमरान हाशमी के बारे में। इमरान हाशमी फिल्मों में अपने बोल्ड अंदाज के लिए जाने जाते हैं और इनके फैन्स इमरान हाशमी की हर मूवी का वेट भी करते हैं। और यही कारण है कि फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें 'सीरीयल किसर' का तमगा मिला हुआ है। उनकी फिल्मों के गाने काफी प्रभावशाली होते हैं और लोगों की जुबां पर आसानी से चढ़ जाते हैं उनके गानों के तो लोग बहुत ही दीवाने होते हैं। इमरान हाशमी काफ़ी समझदार इंसान है मतलब ये अपने काम पर फ़ोकस ज़्यादा करते हैं। और अपने परिवार को वक्त देते हैं। आये जानते हैं इनके बारे में और भी अच्छे से।
पृष्ठभूमि( Background )
इमरान हाशमी का जन्म 24 मार्च 1979 को मुंबई में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था उनके पिता का नाम अनवर हाशमी है और मां का नाम माहिरा हाशमी है। उनके साथ फिल्मों में काम करने वाले मोहित सूरी, आलिया भट्ट, और पूजा भट्ट उनके कजिन्स हैं।
पढ़ाई-
इमरान हाशमी ने अपनी स्कूली शिक्षा जमना बाई नर्सी स्कूल से हासिल की है, इसके बाद उनकी कॉलेज की पढ़ाई सिडेन्हम कॉलेज, मुंबई और मुंबई विश्वविद्यालय से हुई।
शादी-
इमरान हाशमी ने 2006 में परवीन साहनी से शादी की है। इमरान और परवीन का बेटा 'अयान हाश्मी' है। जोकि बहुत क्यूट भी है।
करियर-
इमरान हाशमी के फिल्मी करियर की शुरूआत विक्रम भट्ट की फिल्म 'फुटपाथ' से हुई थी। इस फिल्म में इमरान हाशमी के अभिनय को आलोचकों ने काफी सराहा इसके बाद उन्होंने कई छोटी बड़ी फिल्मों में काम भी किया था। उनकी ज्यादातर फिल्में औसत से ऊपर रहीं हैं और उन्हें दर्शकों का भी काफी प्यार मिला। और अभी भी मिलता हैं, इमरान हाशमी के काफ़ी चाहने वाले लोग हैं। इमरान हाशमी ने मर्डर, गैंगस्टर, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुम्बई, द डर्टी पिक्चर, जन्नत 2 आदि फिल्मों में काम किया है। हाशमी को फिल्मों में शानदार ऐक्टिंग के लिये 3 बार 'फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। इमरान हाशमी ने काफ़ी मिल्क किया हैं, और इनके चाहने वाले लोग इनके फिल्म्स कि काफ़ी बेसब्री से इंतेज़ार करते हैं।
तो अगर आपको भी इमरान हाशमी पसंद हैं तो इनके बारे में अपडेट आपको मिलता रहेंगा। सिर्फ़ आप हम्मे फॉलो कर ले समय समय पर अपडेट के लिये।
Post a Comment