Hardik Pandya Biography Hindi। हार्दिक पण्ड्या की जीवन परिचय। Hardik pandya biography in hindi
हार्दिक पण्ड्या की जीवन परिचय।
कौन है हार्दिक पंड्या, जीवनी, जीवन परिचय, परिवार, आयु, आईपीएल मैच रिकॉर्ड, गर्लफ्रेंड, शादी, कुल संपत्ति, पत्नी का नाम, बच्चे(Hardik Pandya biography hindi, Family, Age, Education, IPL match record, Net Worth, Career in hindi)
![]() |
| hardik pandya - सेलेक्ट राइट प्लेस |
दोस्तों आज के इस लेख की माध्यम से हम आपको बताएँगे क्रिकेट खेल के एक ऐसे प्लेयर के बारे में जो अपने खेल के वजह से काफ़ीचर्चा में भी रहते हैं।आपको आपकी जानकारी के लिये बता दूँ की हार्दिक पांड्या हिंदू धर्म से हैं। ये प्लेयर रहने वाले भारत के है तो आयेजानते हैं इनके बारे में और भी अच्छे से! पर आगे पड़ने से पहले ये जान लीजिये, Indian Premier League 2023 की शुरुआत होचुकी है. इस नए आईपीएल सीजन का पहला मैच 31 मार्च को defending champions Gujarat Titans (GT) और 4 बार की IPL Chennai Super Kings के बीच में खेला गया था। गुजरात की कमान Hardik Pandya संभाल रहे हैं तो वहीं CSK की कमान एक बार फिर Mahendra Singh Dhoni के हाथों में होगी।
कुंग फू पंड्या के नाम से मशहूर भारत के ऑलराउंडर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने बेहद कम समय में क्रिकेट कीदुनिया में अपना नाम बनाया हैं।
आक्रामक बल्लेबाजी और खतरनाक गेंदबाजी के लिए मशहूर हार्दिक पंड्या के क्रिकेटर बनने का सफर बेहद कांटो भरा रहा हैं।
हार्दिक ने खुद कई बार इंटरव्यू में बताया है कि वे जो कुछ भी है वह अपने पिता हिमांशु पंड्या की मेहनत की वजह से हैं।
हिमांशु पांड्या जो की हार्दिक पांड्या के पिता है और पांड्या अपने पिता से काफ़ी प्रेम भी करते हैं।
खराब आर्थिक स्थिति के बावजूद उन्होंने अपने क्रिकेट के सपने को कभी पीछे नहीं छोड़ा और मेहनत करके अपना करियर बनाया हैं।
हार्दिक न सिर्फ अपनी क्रिकेट स्किल के लिए मशहूर है बल्कि सोशल मीडिया पर वे अपने लुक और हेयर स्टाइल के लिए भी फैंस केबीच बेहद मशहूर है, सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले हार्दिक इंस्टाग्राम पर 25 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स है।
वर्तमान में भारतीय टीम के लिए हार्दिक को भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है, रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जब-जबहार्दिक ने टीम की कमान संभाली है तो उनके नेतृत्व में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। हार्दिक T20 टीम के परमानेंट कैप्टन बन चुकेहैं, उम्मीद है कि जल्द ही क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में हार्दिक कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
(Hardik Pandya biography hindi)
हार्दिक पंड्या का जीवन परिचय
पूरा नाम | हार्दिक पंड्या |
उपनाम (Nick Name) | कुंग फू पंड्या, सतारा |
जन्म स्थान (Birth Place) | सूरत, गुजरात |
जन्म तिथि (Date of Birth) | 11 अक्टूबर 1993 |
उम्र (Age) | 28 वर्ष |
ऊंचाई (Height) | 6 फीट, 1.83 मीटर |
वजन (Weight) | 75 kg |
राष्ट्रीयता (Nationality) | भारत |
धर्म (Religion) | हिंदू धर्म |
शिक्षा (Education) | M.K हाई स्कूल , बड़ोदरा से 9वीं तक की पढ़ाई की हैं |
पेशा (Profession) | अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी |
कोच (Coach) | सनथ कुमार, अजय पवार |
भूमिका (Role) | ऑलराउंडर |
बल्लेबाजी (Batting) | दाएं हाथ के बल्लेबाज |
गेंदबाजी (Bowling) | दाहिना हाथ के तेज-मध्यम गेंदबाज |
जर्सी (T20I shirt no) | 33 |
परिवार | |
माता | नलिनी पंड्या |
पिता | हिमांशु पंड्या |
भाई | कृणाल पंड्या (प्रोफेशनल क्रिकेटर) |
वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
विवाह की तारीख | 1 जनवरी 2020 |
पत्नी | नताशा स्टेनकोविक |
पुत्र | गस्त्य पांड्य |
हार्दिक पंड्या का शुरुआती जीवन
11 अक्टूबर 1993 को गुजरात के सूरत में पैदा हुए हार्दिक बचपन से ही बेहद शरारती हुआ करते थे। उनके पिता हिमांशु पंड्या सूरत मेंही कार फाइनेंस का कारोबार करते थे। हार्दिक की मां नलिनी पंड्या हाउसवाइफ थी।
हार्दिक के पिता को क्रिकेट बेहद पसंद था, वह कभी भी टीम इंडिया का कोई मैच मिस नहीं करते थे। पिता के साथ-साथ हार्दिक को भीक्रिकेट में रूचि होने लगी थी, और दोनों बाप बेटा साथ में क्रिकेट मैच देखते थे।
बचपन में हार्दिक अपने भाई कृणाल पंड्या के साथ खूब क्रिकेट खेला करते थे, क्रिकेट के लिए बच्चों का जुनून देखकर पिता हिमांशु मेंएक कठोर फैसला लिया, और वह फैसला यह था कि वे सूरत में अपना बना बनाया कारोबार छोड़कर बेटों हार्दिक और कृणाल कोबेहतरीन क्रिकेट प्रशिक्षण दिलाने के लिए बड़ोदरा में शिफ्ट हो गए।
यहां से हार्दिक की लाइफ बिल्कुल बदल गई पूरा परिवार एक कमरे में रहता था और क्रिकेट के लिए उन्होंने किरण मोरे की एकेडमीज्वाइन कर ली।
कहा जाता है कि हार्दिक को एक प्रोफेशनल क्रिकेटर बनाने में किरण मोरे का भी बहुत बड़ा हाथ है। M.K हाई स्कूल से स्कूलिंग करनेवाले हार्दिक पढ़ाई को लेकर कभी भी गंभीर नहीं रहे उनका सारा ध्यान हमेशा क्रिकेट में रहा।
हार्दिक के घर की हालत इतनी खराब थी कि मात्र ₹5 की मैगी खाकर दिन भर क्रिकेट खेला करते थे, अपने क्रिकेट के खर्चों और घरकी आर्थिक सहायता के लिए हार्दिक और उनके भाई ने आस पास होने वाले सभी टूर्नामेंट में खेला करते थे ताकि वह घर चलाने में अपनेपिता की मदद कर सकें। दोनों भाई काफ़ी मेहनती भी हैं।
(Hardik Pandya Cricket career Records)
हार्दिक पंड्या का क्रिकेट करियर
हार्दिक पंड्या एक बल्लेबाज के रूप में आंकड़ा
क्रिकेट फॉर्मेट | मैच | रन |
टेस्ट मैच | 11 | 532 |
वन डे मैच | 73 | 1544 |
T20 मैच | 87 | 1271 |
IPL | 107 | 1963 |
हार्दिक पंड्या का गेंदबाज के रूप में आंकड़ा
क्रिकेट फॉर्मेट | मैच | विकेट |
टेस्ट मैच | 11 | 17 |
वन डे मैच | 73 | 69 |
T20 मैच | 87 | 69 |
IPL | 107 | 5 |
हार्दिक ने साल 2013 में डोमेस्टिक क्रिकेट में पदार्पण किया, बड़ौदा क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे हार्दिक ने 2013-14 में अपनी टीमको सैयद मुश्ताक अलीट्राफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
इस टूर्नामेंट के करीब 2 साल बाद हार्दिक को इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने का मौका मिला, जी हां! यह सच है कि हार्दिक के क्रिकेटकरियर को चमकाने में आईपीएल का बड़ा रोल है।
उस समय मुंबई इंडियंस ने हार्दिक को 10 लाख के बेस प्राइज पर अपनी टीम में शामिल किया था, एक मैच के दौरान मुंबई इंडियंस कीओर से खेलते हुए शानदार 8 गेंद पर 21 रन की पारी खेली और 6 विकेट भी लिये, इस परफॉर्मेंस से हार्दिक ने सभी का ध्यान अपनीओर आकर्षित किया था।
हार्दिक की इस पारी के बाद सचिन तेंदुलकर ने खुद कहा था कि “यह लड़का 18 महीने में टीम इंडिया का हिस्सा बन जाएगा” औरसचिन की बात बिल्कुल सच हुई, हार्दिक 1 साल के अंदर ही एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप टीम के लिए टीम इंडिया में चुन लिए गएथे।
वर्तमान में हार्दिक पंड्या गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हैं और वर्ष 2023 में उन्होंने आईपीएल की गुजरात टीम के लिए कप्तानी भीकी है।
2016 में पहला अंतरराष्ट्रीय t20 मैच खेलने वाले हार्दिक ने अपने पहले मैच में ही ऑलराउंडर प्रदर्शन किया और 2 विकेट लेते हुए 14 गेंदों पर 27 रन बनाए।
16 अक्टूबर 2016 को हार्दिक ने वन डे इंटरनेशनल मैच में डेब्यू किया, अपना पहला मैच धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुएउन्होंने 32 गेंदों में 36 रनों की धुआंधार पारी खेली थी और इसी मैच में 3 विकेट भी लिया था, इसी प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया कीपरमानेंट प्लेयर बन गए।
हार्दिक पंड्या को टेस्ट मैच खेलने के लिए साल दिसंबर 2016 में टीम इंडिया में शामिल किया गया था, हालांकि इंग्लैंड के खिलाफपहले टेस्ट सीरीज में भी चोटिल हो जाने के कारण प्रदर्शन नहीं कर पाए, और उन्हें सीरीज से बाहर कर दिया गया था।
एक बार फिर टेस्ट मैच में डेब्यू करते हुए 26 जुलाई 2017 को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में उन्होंने अपने बल्ले सेपहला शतक लगाया, और यह साबित किया कि वे सिर्फ टी-20 और वनडे ही नहीं बल्कि टेस्ट मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
हार्दिक पंड्या से जुड़े हुए विवाद
हार्दिक काफी खुशमिजाज और एक्सट्रोवर्ट पर्सनालिटी हैं, लेकिन कई बार उनका बड़बोला पर उनके लिए महंगा साबित हो जाता है।आपको बता दे एक बार हार्दिक और क्रिकेटर केएल राहुल ने शो कॉफी विद करन में शिरकत की थी, इस दौरान हार्दिक ने बातों बातों मेंकुछ ऐसा स्टेटमेंट दे दिया था, जिसकी वजह से वे लंबे समय तक विवादों में रहे थे।
हार्दिक ने लड़कियों के बारे में बयान दिया था”मुझे यह देखने के लिए की लड़किया कैसे चलती है इमेजिन करना पड़ता है ”
जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर काफी हंगामा हुआ कि पब्लिक फिगर है वह होते हुए भी इस तरह औरतों काअपमान नहीं कर सकते हैं। यह बात काफ़ी तेज़ी के साथ फेल गया था।
यह विवाद इतना बड़ा की हार्दिक बीसीसीआई ने कुछ मैचों के लिए निलंबित कर दिया और उन्हें जुर्माना भी भरना पड़ा था, इसकेअलावा उन्होंने सबके सामने मीडिया में आकर अपने इस स्टेटमेंट के लिए माफी भी मांगी थी।
हार्दिक पंड्या की नेटवर्थ (Hardik Pandya Net worth )
यह तो हार्दिक अपनी स्टाइल के लिए फैंस के बीच में काफी मशहूर है! उनके कपड़े और उनके बालों के अलग-अलग स्टाइल्स फैंस कोबेहद पसंद आते हैं, हार्दिक को महंगी कारों का बेहद शौक है। हार्दिक के पास 4 मिलियन की संपत्ति भी है, उनकी प्रतिवर्ष की इनकम 8 करोड़ के लगभग है। मैच खेलने के दौरान वे बीसीसीआई से भारी-भरकम फीस भी लेते हैं। हार्दिक सोशल मीडिया मीडिया पर भीकाफी एक्टिव रहते है और ब्रांड प्रमोशन भी करते हैं।
हार्दिक पंड्या की कुल सम्पत्ति (Net worth) | लगभग 91 करोड़ |
वार्षिक आमदनी (Annual Income) | लगभग 8 करोड़ रुपए |
टेस्ट मैच फीस | 16 लाख |
वनडे मैच फीस | 6.5 लाख |
टी20 मैच की फीस | 3.2 लाख |
दोस्तों आज के इस लेख के ज़रये से हमने बताया है हार्दिक पांड्या के बारे में, यें लेख पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयरज़रूर करे। धन्यवाद



Post a Comment