shihab chittur kiska record todne wale hai? shihab chittur biography in hindi।shihab chottur।biography।country?
दोस्तों आप में से बहुत से लोगों को शिहाब चित्तूर के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी होगा, लेकिन आप में से बहुत से लोगो को इनकेबारे में पूरी जानकारी नही होगी इसीलिए आइये आज के इस आर्टिकल में हम शिहाब चित्तूर के बारे में पूरी जानकारी देंगे। डिटेल में सारा कुछ इनके बारे में बताएँगे आपको समझ में आ जाएगा। वैसे बता दूँ शिहाब चित्तूर इंडियन हैं। ब्रिटेन के आदम का रिकॉर्ड तोड़ेंगेशिहाब चित्तूर पूरी दुनिया में ऊँचा होगा भारत का नाम।जानकारी के हिसाब से हम आपको बता दे की कई सारे हिंदू भाई भी शिहाब चित्तूर से मिल रहे हैं।
Shihab Chittur Walking Hajj: देश के आखरी (Last) छोर केरल के मलप्पुरम जिले के कोट्टक्कल के पास अठावनाडनामक इलाके के रहने वाले हैं शिहाब चित्तूर।
शिहाब जोखिम भरे सफर पर तब निकले थे। जब पूरी दुनिया में उथल पुथल मची थी।और सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला हैं की shihab Chittur Saudi Arabia के बॉर्डर को पार कर चुके है, और बहुत जल्द हो सकता है, shihab chittur मक्का मदीना में दिख सकते हैं, वैसे बता दूँ की इनका पैदल सफ़र अभी भी जारी हैं। और भीजायदा जानने के लिये आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
आगे हम आपके साथ इस पोस्ट के माध्यम से बताएँगे इनके biography के बारे में तो अगर आप interested हो तो आर्टिकलको पूरा पढ़ें।
(Shihab chittur biography in Hindi) शिहाब चित्तूर का जीवन परिचय
शिहाब चित्तूर का जन्म 11 अप्रैल 1993 में हुआ था, और ये केरला, भारत के रहने वाले है इस समय इनकी उम्र 29 साल है, और येपैदल चलकर हज़ की यात्रा करना चाहते थे। शिहाब चित्तूर की शादी हो चुकी है उनके परिवार में एक भाई, एक बहन और इनकी एकबेटी भी है।
शिहाब पेशे से एक डॉक्टर होने के साथ साथ सिंगर और यूट्यूबर भी है। शिहाब इस समय केरल में किसी सुपरस्टार से कम नही हैक्योंकि शिहाब को गाना गाने का बहुत शौक है और वे अपनी भाषा के अलावा हिंदी गानों को भी बहुत पसंद करते है और येकई सिंगिंग कम्पटीशन्स को भी जीत चुके हैं, और इनके यूट्यूब चैनल पर इस समय 1.01M+ से भी ज़्यादा सब्सक्राइबर हैं, औरइंस्टाग्राम अकाउंट पर इनके कुल 2.6 M+ से भी ज़्यादा फॉलोअर्स भी है।
शिहाब चित्तूरका परिचय – (Shihab chittur biography in Hindi)
पुरा नाम | शिहाब चित्तूर |
जन्मतिथि | 11 अप्रेल 1992 |
उम्र | 30 साल |
धर्म | मुस्लमान |
देश | भारत |
ऊंचाई | 6’1 फीट |
वेट | 80 Kg |
निवास स्थान | मलपुरम, केरला |
शिक्षा | ग्रेजुएशन |
पेशा | डॉक्टर |
शिहाब चित्तूर पहले भी 6 वर्षों तक सऊदी अरब में रह चुके हैं। जब वे सऊदी अरब में रहते थे, तभी उन्होने सोचा था कि वे पैदल हज़की यात्रा करने जरुर जायेंगे। और जो इन्होंने सोचा था वो कर भी रहे हैं।
इसके आलावा 2022 में UK के रहने वाले मोहमद आदम ने पैदल हज़ की यात्रा की थी। शिहाब चतुर जी पहले ईराक में रहते थे, लेकिन बाद में ये कई सालों से UK में रह रहे थे। इन्होने अपनी यात्रा UK से ही शुरू की थी और यूरोप को पार करते हुए इन्होने6500 किलोमीटर का सफर तय किया था, और अंत में ये सऊदी अबर, मक्का पहुंच गये। इन्होने अपनी सफर में सिर्फ तीन पहियोंवाला एक रिस्का रखा था, जिसमें उनका कुछ जरूरी खाने-पीने का सामान था इनसे पहले फरीद फिहादी ने 2020 में UK से सऊदीअरब तक का पैदल सफर किया था, लेकिन आज के समय में लोग हवाईजहाज या जहाज से यात्रा करते हैं।
उन्होने बच्चपन में बड़ों से सुना था कि पहले के जमानें में लोग हज़ के लिए पैदल यात्रा करते थे इसीलिए उन्होंने भी पैदल हज यात्राकरने का फैसला किया था।
Shihab Chittur Hajj Yatra: हम आपकी जानकारी के लिये बता दें की, एक जमाना हुआ करता था कि लोग पहले मीलों कीयात्रा पैदल (Walk) तय किया करते थे, लेकिन आज के समय में ये संभव नहीं है. आज हम आपको ऐसे ही शख्स के बारे में बतानेजा रहे हैं जो एक या दो किमी की पैदल यात्रा नहीं बल्कि कई हजार किलोमीटर की यात्रा पैदल कर रहा है। जो काम ये शख्स कररहा है वो कोई मामूली बात नहीं है। उसके लिए सच्ची श्रद्धा और आस्था की जरूरत है।
हर मुसलमान (Muslim) की ख्वाहिश होती है कि वो एक बार हज (Hajj) पर जरूर जाए। हज पर जाने के लिए लोग पहले से कईतरह के इंतजाम भी करते हैं औऱ हवाई यात्रा या पानी के जहाज से इस कुछ दिनों में पूरा करके वापस अपने घर आ जाते हैं। यहां हमउस शख्स की बात करने जा रहे हैं जो जिसने इस यात्रा को पैदल पूरा करने की ठानी और निकल पड़ा अपने सफर पर। ये शख्सकेरल का रहने वाला है और इसका नाम है शिहाब चित्तूर। आये जानते हैं इनके बारे में और भी अच्छे से।
जब इरादा चट्टान हो तो मंजिल दूर नहीं लगती
कहावत है कि जब इरादे चट्टान से मजबूत हों तो कोई मंजिल दूर नहीं होती हैं। हर मंजिल आसान होने लगती है। ऐसा ही एक नेकऔर मजबूत इरादा लेकर शिहाब केरल से मक्का के लिए निकले हैं। अभी जब ये खबर लिखी जा रही है तो भी शिहाब अपने सफरपर होंगे। कहाँ जा रहा हैं की शिहाब सऊदी अरब के बॉर्डर तक या सायद उनकी इंटरी हो चुकी हैं। शिहाब चाहते हैं कि वो पैदल यात्राकरके साल 2023 से पहले मक्का पहुंच जाएं। वो बहुत जल्द ही हम सब को मक्का मदीना में देखेंगे। शिहाब का कहना है किउनकी इस यात्रा को लेकर उन्हें कई बार एंबेसी के चक्कर लगाने पड़े क्योंकि वो कई देशो को पार करते हुए मक्का पहुंचेंगे।
इन देशों से गुजरकर पहुंचेगे मक्का
शिहाब चित्तूर (Shihab Chittur) केरल (Kerala) से तो निकल गए लेकिन वो भारत (India) में कई राज्यों से होते हुएपाकिस्तान (Pakistan), ईराक, ईरान, कुवैत के बाद वो साउदी अरब (Saudi Arab) के पवित्र शहर मक्का (Mecca) मेंपहुंचेगे। इसकी तैयारी करने में शिहाब को 6 महीने से ज्यादा का समय लग गया था। इस यात्रा के लिए उन्होंने केरल से दिल्ली(Delhi) के कई चक्कर लगाए हैं। पैदल हज यात्रा (Hajj Yatra) पर बात करते हुए शिहाब ने कहा है कि उनकी बचपन से ख्वाहिशथी, कि वो पैदल हज पर जाएं, उन्हें अपने मां-बाप का आशीर्वाद तो मिला साथ ही ऊपर वाले का भी करम रहा। उन्हें उम्मीद है कि वोजल्दी ही वो अपनी मंजिल पर पहुंच जाएंगे।
हम आपको आगे भी जानकारी देते रहेंगे तो अगर
ये पोस्ट आपको पसंद आया तो
इस पोस्ट को शेयर ज़रूर करे।


Post a Comment