Biography of Michael jackson in hindi। माइकल जैक्सन की कहानी! Michael jackson biography in hindi
दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं ऐसे इंसान के बारे में जिसको देखने के बाद लड़कीया दीवानी सी होजाती थी। हम आपको बता दें की माइकल जेक्सन नाम हैं इस इंसान का आये जानते हैं इनके बारे में।
(Michael Jackson biography in hindi)
शिकागो के एक उपनगरीय औद्योगिक इलाके ग्रे में रहने वाले केथरीन और जोसेफ के घर 29 अगस्त1958 को उनके 7 सातवें बच्चे ने जब जन्म लिया था, तब किसी ने सोचा भी नहीं था कि एक दिन यहबच्चा सबका चहेता बनेगा और लोग इसको इतना चाहेंगे।और संगीत की दुनिया का बादशाहकहलाएगा।
Biography of Michael jackson in hindi
Michael jackson biography in hindi
पूरा नाम (Name) - माइकल जोसेफ जैक्सन
जन्म (Birthday) - 29 अगस्त 1958, अमेरिका
पिता (Father Name) - जोसेफ वाल्टर जैक्सन
माता (Mother Name) - कैथरीन एस्थर Scruse
विवाह (Wife Name) - लिसा प्रेस्ली, डेबी रो
बच्चे (Childrens) - 1.प्रिंस माइकल जैक्सन जूनियर, 2.पेरिस माइकल केथरीन
मृत्यु (Death) - 25 जून, 2005 (हार्ट अटैक)
पुरस्कार (Awards) - 1.सबसे ज्यादा पुरस्कार पाने वाले पॉप सिंगर,
2.23 गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड्स भी जैक्सन के नाम पर हैं।
दोस्तों आपकी जानकारी के लिये में बता दूँ की संगीत जेक्सन परिवार की रगों में दौड़ता था, माइकल के पिता जोसेफ पेशे से एक क्रेनऑपरेटर थे। मगर एक स्थानीय बैंड 'फॉल्कन' में गिटार बजाते थे। माइकल की माँ केथरीन को कंट्री म्यूजिक बहुत पंसद था, औरउन्होनें अपने बच्चों को गाना गाना सिखाया था।
पाँच साल के होते-होते माइकल ने स्टेज पर अपनी गायकी की प्रतिभा दिखाना शुरू कर दिया।अपने कला का प्रदर्शन करना शुरू करदिया था, पिता के निर्देशन में अपने चार बड़े भाइयों के साथ उन्होंने एक से एक नंबर प्रस्तुत कर संगीत की दुनिया में पदार्पण कर लियाथा।
मोटॉउन रिकार्ड ने माइकल को महज पाँच साल की उम्र में ही साइन कर लिया था, जिस वजह से जैक्सन परिवार ने केलिफोर्निया केलॉस एंजिल्स शहर में अपना नया आशियाना बनाया। अपने शानदार डांस, गायकी की बदौलत और अलग ही अंदाज ने माइकल कोतुरंत ही सफलता दिला दी थी।
उनका पहला सिंगल 'आई वॉंट यू बैक' नवम्बर 1969 में रिलीज हुआ था, और जबरदस्त सफलता हासिल की। इसके बाद माइकल नेकभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और 1970 में एबीसी, 'द लव यू सेव' व 'इट विल बी देयर' नंबरों ने सफलता के नए आयाम रचे। सिर्फ 11 वर्षीय माइकल प्रमुख गायक बन चुका था और भविष्य के सुपरस्टार की झलक उसमें मिलने लगी थी।
1975 में जैक्सन मोटॉउन छोड़कर एपिक रिकार्ड से जुड़ गए और अपने ग्रुप का नाम बदलकर जैक्सन्स कर दिया था। एंजॉय युअरसेल्वऔर शेक युअर बॉडी जैसे पॉप नंबरों ने रिकार्ड तोड़ सफलता हासिल की।
1979 में माइकल ने एपिक रिकार्ड के साथ अपना पहला सोलो एलबम 'ऑफ द वॉल' निकाला, इसका निर्माण क्वींसी जोंस ने कियाथा। 'डोंट स्टॉप', 'टिल यू गेट इनफ', 'रॉक विथ यू' जैसे नंबरों से सजे इस एलबम की 7 मिलियन कॉपी बिकी थीं।
1982 में माइकल ने अपना दूसरा सोलो एलबम 'थ्रिलर' पेश किया जिसके गानों ने माइकल को अविदित सुपरस्टार का दर्जा दे दियाथा। बिली जीन और बीट इट जैसे सुपरहिट नंबरों ने टॉप चार्ट पर अरसे तक राज किया और थ्रिलर अब तक के सबसे ज्यादा बिकनेवाले एलबमों में से एक है।
1984 में थ्रिलर को 11 में से 8 ग्रेमी अवॉर्ड मिले और इसे 20 प्लेटिनम सर्टीफाइड किया गया है। इसी साल पेप्सी के एक विज्ञापन केदौरान हुई दुर्घटना में माइकल के सिर के बाल जल गए और उनकी खोपड़ी का कुछ भाग भी झुलस गया था। बहुत से लोगो को आज भीये बात नहीं पता है। पर मेरे इस लेख को पड़ने के बाद आपको बहुत कुछ पता चलेगा।
1987 तक माइकल को किंग ऑफ पॉप की उपाधि से नवाजा गया था और उनके तीसरे एलबम 'बैड' को 4 बार प्लेटिनम सर्टीफिकेटमिला इसमें माइकल के 5 सिंगल थे। टाइटल ट्रेक 'मैन इन द मिरर' और 'डर्टी डायना' जैसे नंबरों ने फिर से तहलका मचा दिया।
1990 में माइकल ने टैडी राइली के साथ अपना चौथा एलबल 'डेंजरस' निकाला, इस एलबम की 20 मिलियन कॉपी बिकीं। इसके 11 मिनट के म्यूजिक वीडियो 'ब्लैक ऑर व्हाइट' जब फॉक्स नेटवर्क पर दिखाया गया तो चैनल को सबसे ज्यादा नेल्सन रेटिंग मिली थी।
फरवरी 1993 में ऑपरा विंफ्री शो में माइकल ने अपनी त्वचा का रंग बदलने की वजह 'विल्टिगो' को बताया, उन्होंने यह भी स्वीकारकिया की बचपन में वे अपने पिता से इतना डरते थे कि बीमार हो जाते थे।
इसी साल नवम्बर में माइकल को अपने सिर की सर्जरी के दौरान पेनकिलर्स की आदत और सिर की शल्यक्रिया के लिए अपने वर्ल्ड टूरको स्थगित करना पड़ा।
1994 से इस सितारे को मानो किसी की नजर लग गई और एक बच्चे के परिवार ने उन पर सेक्सुअल अब्यूज का आरोप लगाया था, जिसके एवज में माइकल ने उक्त परिवार को 20 मिलियन डॉलर की सेटलमेंट राशि दी। हाँलाकि उन पर कोई अपराधिक मामला दायरनहीं हुआ पर इस मामले ने उनकी छवि को गहरा धक्का पहुँचाया था।
18 मई 1995 में किंग ऑफ पॉप ने रॉक के शहजादे एल्विस प्रेस्ली की बेटी लिसा प्रेस्ली से शादी कर ली। एमटीवी वीडियो म्यूजिकअवॉर्ड्स में इस जोड़ी के ऑनस्टेज किस ने बहुत सुर्खियाँ बटोरी। हालाँकि यह जोडी सिर्फ दो साल तक ही साथ रह पाई और 18 जून1996 में माइकल और लिसा ने तलाक ले लिया था।
नवम्बर 15 को माइकल ने अपनी नर्स डेबी रो से विवाह किया, जिसने प्रिंस माइकल जैक्सन जूनियर (1997) तथा पेरिस माइकलकेथरीन (3 अपैल 1998) को जन्म दिया था।
1999 में माइकल और डेबी का तलाक हो गया मगर बच्चे माइकल के पास रहे। 2001 में माइकल को रॉक एंड रोल हॉल ऑफ फेम मेंसोलो आर्टिस्ट का खिताब मिला मगर उनका एलबम इंविंसिबल फ्लॉप साबित हुआ।
2002 में माइकल एक बार फिर आलोचना के घेरे में आ गए जब उन्होंने अपने दूसरे बेटे प्रिंस माइकल द्वितीय को बालकनी से बाहरलटका दिया।
हालाँकि एक पत्रिका में दिए इंटरव्यू में उन्होंने इसे भयानक गलती माना। फरवरी 2003 में एक बार फिर माइकल की छवि को गहराधक्का लगा, जब ब्रिटिश पत्रकार मार्टिन बशीर कृत डाक्यूमेंट्री 'लिविंग विथ माइकल जैक्सन' का टीवी पर प्रसारण हुआ, माइकल नेइसे खारिज करते हुए बयान दिया कि इसमें सेक्सुअल कुछ भी नहीं है।
नवम्बर 2003 में माइकल पर चाइल्ड अब्यूज के गंभीर आरोप लगे और उन्हें 2 दिनों की हिरासत में रहना पड़ा था। उन पर एक 12 वर्षीय बच्चे ने यौन शोषण का आरोप लगा और केलिफोर्निया स्थित उनके रेंच नेवरलैंड पर सांता बारबरा शेरिफ डिपार्टमेंट औरडिस्ट्रिक्ट एटार्नी ऑफिस ने तलाशी ली।
13 जून 2005 को ज्यूरी ने माइकल को सभी 10 अभियोगों से बरी कर दिया। इस फैसले से माइकल को बड़ी राहत पहुँची।
मार्च 2009 में माइकल ने घोषणा की कि वो कम से कम 10 बार लंदन के ओ2 एरीना में कंसर्ट करेंगे और यह उनका आखिरी कंसर्टहोगा। इसके पहले कि वो यह कंसर्ट कर पाते 25 जून 2009 को लॉस एंजिल्स स्थित अपने घर में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधनहो गया।
माइकल जैक्सन आज हमारे बीच नहीं है पर उनकी यादें उनके गीतों के माध्यम से हमेशा इस दुनिया में रहेंगी।
लेख पसंद आया तो तो आगे भी शेयर करे।


Post a Comment