Gautam Adani Biography in Hindi | गौतम अड़ानी कहाँ के हैं|| kaun hain Gautam Adani
Gautam Adani Biography in Hindi | गौतम अड़ानी कहाँ के हैं|| kaun hain Gautam Adani
Gautam Adani Biography in Hindi: गौतम अदाणी जी का नाम आपने कभी न कभी तो जरूर सुना ही होगा भारत के सबसे अमीर इंशानो की लिस्ट में अडानी अपना नाम सबसे ऊपर कर चुके हैं।गौतम अडानी सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक और भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके हैं, इन्होने(Gautam Adani) अम्बानी को भारत के सबसे अमीर भारतीय के पद (Position)से नीचे कर दियाहै। आज इस लेख में हम Adani Group के मालिक अध्यक्ष व संस्थापक के जीवन से जुडी कुछ बातोंके बारे में जानेंगे, हम अडानी के जीवन की मेहनत और सफलता दोनों के बारे में जानेंगे, आपको शायदपता न हो बता दें की अडानी शुरूआती समय में केवल एक हीरे की कम्पनी में काम करते थे। और आजवो दुनिया के सबसे अमीर लोगों की list में आते हैं। (Gautam Adani Biography In Hindi)
आज हम अडानी के करियर परिवार इनके कारोबार, जैसी कई सारी चीजों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। कि कैसे अडानी आज भारत के सबसे ज्यादा अमीर व्यक्ति बन चुके हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।
जीवन परिचय (Gautam Adani Biography)
1)पूरा नाम - गौतम शांतिलाल अड़ानी
2)पेशा/व्यवसायी - बिज़नेशमैन अड़ानी ग्रूप के अध्याक्ष ओर संस्थापक
3)जन्मतिथि - 24 जून 1962
4)आयु - 60 वर्ष (2022 के अनुसार)
5)जन्म स्थान - अहमदाबाद, गुजरात, भारत
6)राशि - कर्क
7)राष्ट्रीयता - भारतीय
8)स्कूल/विद्यालय - शेठ चिमनलाल नगीनदास विद्यालय स्कूल, अहमदाबाद, भारत
9)कॉलेज/विश्वविद्यालय - गुजरात विश्वविद्यालय, भारत
10)धर्म - जैन
11)जाति - बनिया
12)पता - मीठाखली क्रॉसिंग, नवरंगपुरा, अहमदाबाद-380009, गुजरात
13)रुचियाँ/शौक - जलयात्रा करना (Sailing) किताबें पढ़ना, फिल्में देखना, फोटोग्राफी करना
(Gautam Adani Birth and Early Life) गौतम अडानी का जन्म औरशुरूआती जीवन
गौतम अडानी का जन्म सन् 1962 में 24 जून को हुआ था। इनका जन्म गुजरात के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद में एक सामान्य जैनपरिवार में हुआ था। गौतम अडानी के पिताजी का नाम शांतिलाल अडानी था, वे एक छोटे कपड़े के व्यापारी थे और उनकी माता का नामशांताबेन अडानी था, जो कि एक गृहणी थी। आपको बता दें गौतम अडानी के 7 भाई बहन है, इनके भाइयों का नाम, मनसुख अडानी, वसंत एस. अडानी, राजेश शांतिलाल अडानी ओर विनोद अडानी है। इनकी बहनों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इनके पिताजी केकाम और परिवार की आजीविका के लिए इनका परिवार अपने कस्बे थराड़ से गुजरात के उत्तरी हिस्से में रहने को चला गया था।
(Gautam Adani Family)परिवार
पिता - शांतिलाल अड़ानी
माता - शांताबेन अड़ानी
बहन/भाई - भाई विनोद अड़ानी, बहन ज्ञात नहीं
Gautam Adani Education
दोस्तों अक्सर हम सुनते हैं कि बड़े-बड़े व्यवसायी लोगों के बच्चे विदेशों से शिक्षा प्राप्त कर के आते हैं। व्यवसायियों के ही बच्चे नहींबल्कि जो भी बड़े/अमीर लोग होते हैं वो अपने बच्चों को विदेश भेज देते हैं शिक्षा के लिए। लेकिन आज दुनिया के जो दूसरे सबसे ज्यादाअमीर आदमी हैं उन्होंने किसी विदेशी स्कूल या कॉलेज से शिक्षा नहीं प्राप्त किये हैं बल्कि इन्होने अपनी गृहनगर में रहकर ही अपनीशिक्षा प्राप्त की है। गौतम अडानी जी ने भी सामान्य लोगों के जैसे ही सामान्य स्कूल में पढाई की है। इन्होने अपनी शुरुआती शिक्षा सेठचिमनलाल नागिदास स्कूल से पूरी की है और आगे की पढाई इन्होने गुजरात यूनिवर्सिटी से प्राप्त की है। (Gautam Adani Biography)
आपको बता दें गौतम अडानी ने वाणिज्य स्नातक की शिक्षा शुरू की थी लेकिन इसके बाद इन्होंने दूसरे साल में कॉलेज छोड़ दिया था।तो अब आप जान चुके ही होंगे की शिक्षा चाहे आप किसी भी जगह से प्राप्त कर लें आपको किसी काम में सफलता पाने के लिए उसकाम की नीतियों को समझना होता है।
वैवाहिक स्थिति
गौतम अडानी ने प्रीति अडानी से शादी की है। इनकी शादी साल 1998 में हुई थी। बता दें कि प्रीति का जन्म मुंबई में एक गुजरातीपरिवार में 1965 को हुआ। प्रीति पेशे से एक डेंटिस्ट है, प्रीती ने अहमदाबाद के सरकारी डेंटल कॉलेज से डेंटल सर्जन की बैचलरडिग्री प्राप्त की है।इसके अलावा वो अडानी फॉउंडेशन की अध्यक्ष, इस फॉउंडेशन के माध्यम से वह समाज सेवा के कई काम करतीहैं। आपको बता दें कि साल 2001 में भुज भूकंप के बाद इन्होनेइसका नाम उस समय अडानी डीएवी स्कूल था लेकिन बाद में इसकोबदल कर अडानी पब्लिक स्कूल कर दिया था। इसके आलावा इन्होने 2009 में भद्रेश्वर और अहमदाबाद में अडानी विद्या मंदिर केनाम से स्कूल खोला जो कि जरूरतमंद/गरीब बच्चों के लिए खोला गया था। जहाँ पर बच्चों से किसी भी नहीं लिया जाता है।
Gautam Adani Kids
गौतम अडानी के 2 बेटे हैं करण अडानी और जीत अडानी जिनमे से करण की शादी हो चुकी है इनकी पत्नी का नाम परिधि अडानी हैऔर करण और परिधि की एक बेटी भी है जिसका नाम अनुराधा अडानी है।
Gautam Adani Career
दोस्तों आपको पता है कि गौतम अडानी अपने व्यवसाय से पहले क्या करते थे, इस लेख में दी गई जानकारी के आधार पर आपको येतो ज्ञात हो ही गया होगा की अडानी के पिताजी कपड़े के व्यापारी थे। लेकिन आपको बता दें कि इन्होने अपने पिताजी के व्यवसाय कोसंभालने की जगह खुद का काम शुरु किया। अगर आपको इसके बारे में कोई खबर नहीं है तो इससे जुडी जानकारी हम यहाँ पर दे रहेहैं।
डायमंड शॉर्टर का काम किया
साल 1978 के समय गौतम अडानी जब किशोरावस्था में थे लगभग 16 से 17 साल की उम्र में उन्होंने महेंद्र ब्रदर्स की डायमंड कम्पनी मेंडायमंड शॉर्टर का काम करने के लिए वो अहमदाबाद से मुंबई चले गए थे। यहाँ काम करते करते उन्होंने व्यवसाय के गुर सीखे औरइसके कुछ सालों बाद झवेरी बाजार में खुद का डायमंड ब्रोकरेज फर्म शुरू किया।
बड़े भाई के साथ काम किया (PVC)
हीरा ब्रोकरेज की स्थापना के बाद साल 1981 में गौतम के बड़े भाई मनसुख भाई अडानी ने उनको वापस गुजरात बुला लिया यहाँ परउन्होंने प्लास्टिक की फैक्ट्री खरीदी और इसे गौतम को संभालने को कहा। और गौतम ने अपने बड़े भाई की प्लास्टिक फैक्ट्री में कामकरना शुरू किया। ये काम पॉलीविनाइल क्लोराइड के आयत के आधार पर अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के लिए एक अच्छा रास्ता साबित हुआ।
अडानी एक्सपोर्ट्स शुरू किया
प्लास्टिक फैक्ट्री का व्यापार बढ़ाने के बाद अडानी ने छोटे कामों/उद्योगों के लिए प्राइमरी पॉलीमर आयत करने के लिए काम/व्यवसायकरना शुरू कर दिया था। जिसके बाद गौतम ने साल 1988 में अडानी ने कमोडिटी का एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट करने वाली कम्पनी कीस्थापना की। जिसका नाम बदलकर अब अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड कहा जाता है। जो की अडानी ग्रुप के नियंत्रण से चलती है। यहकम्पनी खेती/कृषि के सामानों से लेकर बिजली आदि के सामानों का व्यापार करती है।
मिलने लगी सफलता
सन् 1991 में होने वाले आर्थिक सुधारों के कारण अडानी का बिजनेस जल्द ही अलग-अलग क्षेत्रों में भी फैलने लगा जिसके कारण वोजल्द ही एक मल्टीनेशनल बिजनेसमैन बन गए। इनके कारोबार की आर्थिक उदारीकरण की नीतियों के कारण उन्होंने कपड़ों, धातु, औरकृषि व्यापार भी शुरू कर दिए।
मुंद्रा पोर्ट कॉन्ट्रैक्ट मिला
साल 1993 में गुजरात सरकार ने घोषणा की थी की मुद्रा पोर्ट चलाने के लिए सरकार किसी प्राइवेट कम्पनी को काम पर रखेगी और1995 में गौतम अडानी को यह कॉन्ट्रैक्ट प्राप्त हुआ। वर्तमान समय में अडानी कम्पनी भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट मल्टी पोर्ट ऑपरेटरहै। आपको बता दें कि मुद्रा पोर्ट भारत का प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बंदरगाह है। जिसमे की हर साल 210 टन मिलियन तक केलगभग कार्गो को संभाला जाता है।
अडानी पावर की हुई शुरुआत - साल 1996 में अडानी ग्रुप ने बिजली व्यवसाय की ब्रांच के रूप मेंअडानी पावर लिमिटेड की शुरुआत की अडानी पावर के पास कुल 4,620 मेगावॉट की शमता वालेथर्मल पावर प्लांट है। जो की भारत का सबसे बड़ा निजी ताप विद्युत उत्पादक बनाते है।
अबॉट पॉइन्ट पोर्ट किया शुरू – इसके बाद 2006 में गौतम अडानी ने बिजली बनाने का काम शुरूकिया। यह कारोबार शुरू करने के बाद अडानी ग्रुप ने ऑस्ट्रेलिया और इण्डोनेशिया में माइंस (खदान) पोर्ट,और रेलवे जैसे कई कारोबारों को शुरू किया और 2010 में इन्होने इंडोनेशिया में खदान काकारोबार शुरू कर दिया था। और 2011 में अडानी ने ऑस्ट्रेलिया के अबॉट पॉइंट कोल टर्मिनल को2.72 डॉलर में खरीद लिया
दुनिया की सबसे महंगी/बड़ी बोली प्राप्त की – साल 2020 में भारतीय सौर ऊर्जा निगम (Solar Energy Corporation of India Limited) की और से अडानी ग्रुप को सबसे बड़ी बोली जितने केबाद इनको 6 बिलियन डॉलर का लाभ प्राप्त हुआ।
- साल 1991 के समय भूमंडलीकरण के समय गौतम अडानी ने टेक्सटाइल, धातुओं, और कृषि के सामानों का कारोबारइंटरनेशनल लावेल पर करना शुरू कर दिया और फिर मुद्रा पोर्ट का कॉन्ट्रैक्ट भी अडानी को प्राप्त हुआ। जो की आज सफलताकी ऊंचाइयों पर पहुंच चुका है।
- गौतम अडानी ने 1985 में लघु स्तर से पॉलीमय आयत शुरू किया इसके बाद अडानी ने 1988 में अडानी एक्सपोर्ट शुरू कियावर्तमान समय में यह अडानी एंटरप्राइजेज के नाम से विश्व विख्यात है। भारत की सबसे बड़ी एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट कम्पनी है। येकम्पनी कृषि और बिजली के का कारोबार करती है।
- अडानी ने 1995 में Adani Ports & SEZ कम्पनी शुरू की जोकि आज भारत की सबसे बड़ी निजी पोर्ट ऑपरेटर कम्पनी है।
अडानी कार कलेक्शन (Gautam Adani Car Collection)
आपको बता दें की गौतम अडानी के पास उनके कार कलेक्शन में से कुछ कारों की सूची ये है। इतने समीर व्यक्ति के पास और भीकई गाड़ियाँ हो सकती हैं लेकिन हमें सिर्फ़ इतनी ही जानकारी प्राप्त हुई है। जो यहाँ पर दिया गया है। जिसमे से उनके पासलिमोजीन, फेरारी, बीएमडब्लू आदि प्रमुख हैं।
1)Ferrari फ़ेरारी
2)Limousine लिमोजीन
3)BMW बीएमडबल्यू
Gautam Adani Jet Collection
(Gautam Adani Net Worth) नेट वर्थ
आपको बता दे की कुछ दिनो से गौतम अड़ानी जी को काफ़ी प्रॉब्लम का सामना करना पड़ रहा हैं, पर आपको ये जानना ज़रूरी हैं की 16 सितंबर 2022 तक अड़ानी की नेट वर्थ - 154.6 बिलियन डॉलर थी।
यदि गौतम अडानी की नेट वर्थ की बात करें तो वो पहले एशियाई व पहले भारतीय व्यक्ति हैं, जो कि दुनिया के सबसे 3 अमीरों कीलिस्ट में सम्मिलित हो चुके हैं। 16 सितम्बर 2022 को गौतम अडानी जेफ़ बोजोस को दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों के दूसरेपायदान से नीचे कर वो दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। और अभी पहले नंबर पर एलोन मस्क हैं। जबकि भारत के अमीर व्यक्तिओं के पहलेपायदान पर रहने वाले मुकेश अम्बानी अब टॉप 10 लिस्ट से से भी बहार हो चुके हैं। आपको बता दें कि दुनिया के टॉप 5 अमीरव्यक्तियों की लिस्ट में कौन कौन है।
- पहले नंबर पर अभी भी एलन मस्क हैं, इनकी सम्पति लगभग 273.5 बिलियन डॉलर से भी अधिक है।
- दूसरे नंबर पर पहले एशियाई और भारतीय व्यक्ति श्री गौतम अडानी जी हैं, ये अपनी 154.6 बिलियन डॉलर की सम्पति के साथदूसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं।
- और तीसरे नंबर पर दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी सामान कम्पनी के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट 153.6 बिलियन डॉलर की सम्पतिके साथ हैं।
- 149.7 बिलियन डॉलर की सम्पति के साथ अमेज़ॉन के संस्थापक चौथे नंबर पर हैं।
- और आपको बता दें कि अबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 5वें नंबर पर माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक हैं, जो कि 105.3 बिलियनडॉलर के मालिक हैं।
गौतम अड़ानी के जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें
अडानी का जन्म एक गुजरती मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। इनके पिता एक कपड़ा व्यापारी थे।
लगभग 17 साल की ही उम्र में वो काम के लिए मुंबई चले गए थे। यहाँ इन्होने महिंद्रा ब्रदर्स की डायमंड कम्पनी में डायमंड शॉर्टर काकाम किया। गौतम को खेलों में काफी रूचि थी वो अक्सर खाली वक़्त में अपना पसंदीदा खेल क्रिकेट खेला करते। अडानी ने हीरे काकाम शुरू करने के बाद अपने बड़े भाई की प्लास्टिक फैक्ट्री में भी काम किया।
PVC का आयत का सौदा करने के लिए वो दक्षिण कोरिया के दौरे पर गए थे। 1988 में इन्होने अडानी एक्सपोर्ट लिमिटेड जो किअब अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के नाम से जाना जाता है। इसकी स्थापना की।
किडनैप भी हुए गौतम अडानी
दोस्तों अगर आपको नहीं पता हैं तो जान लीजिये ये बात,आपको बता दें कि कई सालों पहले अडानी को कुछ लोगों ने किडनैप करलिया था। कुछ लोगों ने कार रोक कर उनको उठा लिया था और इसके पीछे की वजह 15 लाख रूपये की फिरौती थी। उनका कहनाहै की इस घटना के बारे में बताना उनको शर्मनाक बात लगती है। इस बात का खुलासा गौतम ने लंदन के फाइनेंशियल टाइम्स परबताया और उन्होंने कहा की सच में उनके जीवन में 2-3 वाकये बहुत ही खराब रहे हैं।
ताज होटल वाली घटना के दिन थे होटल में
- शायद आपको इस बात की भी जानकारी नहीं प्राप्त होगी की मुंबई में ताज होटल में हुए हमले में गौतम बाल बाल बचे। उनकाकहना है कि मैंने 15 फुट दूर खड़ी मौत को देखा है। 26 नवंबर 2008 की पूरी रात अडानी ने बाकि लोगों के साथ बेसमेंट मेंगुजारी थी।
- अडानी ग्रुप ने साल 1996 में अडानी फॉउंडेशन की स्थापना की। ये गुजरात, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़और मध्यप्रदेश में काम करते हैं।
- इस संस्थान के माध्यम से गरीब लोगों को शिक्षा, कमाई के अवसर, और कई ग्रामीण बुनियादी ढांचे का विस्तार आदि पर ध्यानदिया जाता है।
- आपको बता दें इस संस्था द्वारा मछुआरों के लिए भी अलग से एक योजना शुरू की गई है। जिस में यह मछुआरों को मछलियांपकड़ने के उपकरणों की खरीद के लिए पैसे तो देता ही साथ में इनके बच्चों को शिक्षा भी प्रदान की जाती है।
- गौतम अडानी और इनकी पत्नी ने मिलकर अहमदाबाद में अडानी विद्या मंदिर नाम का स्कूल शुरू किया है। यहाँ पर आर्थिक रूपसे कमजोर और उन बच्चों को शिक्षा प्रदान की जाती है जिन बच्चों को अपना टैलेंट दिखने का अवसर प्राप्त नहीं होता है।
- इन्होने बहुत भूकंप के बाद भी स्कूल खुलवाया था। जिसका नाम वर्तमान समय में अडानी पब्लिक स्कूल है।
- अडानी कहते हैं कि उन्होंने प्रयासों के परिणामों पर ध्यान देने के बजाय प्रयास करने पर हमेशा ध्यान दिया है। यही उनकीसफलता का मंत्र है।
- आपको बता दें की अडानी ने कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान पीएम केयर्स फंड में 100 करोड़ का दान किया था। इसकेअलावा उन्होंने गुजरात सीएम रिलीफ फंड में भी 5 करोड़ का दान किया जबकि महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में इन्होने 1 करोड़धनराशि का दान किया था।
- नवंबर 2021 में गौतम अडानी ने ब्लूमबर्ग इंडिया इकोनॉमिक फॉर्म में हरित ऊर्जा व्यापार में 70 बिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंटकिया था।
गौतम अडानी के सामाजिक हित के कार्य
- गौतम अडानी जी ने देश के कई राज्यों में अपनी संस्थायें (Foundation) शुरू किये हैं, जिनमे इनकी पत्नी इनकी सहायताकरती हैं।
- गौतम अडानी भी अन्य अमीर व्यक्तियों के जैसे कई सामजिक कामों में भाग लेते हैं। और आवश्यकता होने पर वो दान भी करतेहैं।
- कॉरोनकाल के समय भी इन्होंने प्रभावित लोगों की सहायता के लिए पीएम केयर फंड में 100 करोड़ का फंड दान किया था।
- इसके साथ ही इन्होने कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी होने पर अडानी ग्रुप ने देश में सरकार को लिक्विड ऑक्सीजन प्रदानकरवाई थी।
- गौतम अडानी इस प्रकार के कई सामाजि कामों में आगे रहते हैं।
मुझे यक़ीन हैं कि आज की इस लेख से आपको बहुत कुछ सीखने ओर जानने को मिला होगा!
दोस्तों वैसे तो बहुत कुछ हैं गौतम अड़ानी जी के बारे में लिखने के लिये जो हम आपके साथ समय समय पर शेयर करते रहेंगे। यें लेख अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।


Post a Comment