सिर्फ़ चार घंटे में राँची से पटना, जाने कब से चलेगी झारखण्ड और बिहार में वन्दे भारत इक्स्प्रेस ट्रेन(Vande Bharat Express Train)
सिर्फ़ चार घंटे में राँची से पटना, जाने कब से चलेगी झारखण्ड और बिहार में वन्देभारत इक्स्प्रेस ट्रेन(Vande Bharat Express Train)
Vande Bharat Express Trains For Jharkhand and Bihar: झारखण्ड की राजधानी राँची से बिहार की राजधानी पटना तकके लिये एक वन्दे भारत इक्स्प्रेस चलेंगी, जिसकी शुरुआत अप्रैल महीने में हो जायेगी। दोस्तों अभी भी बहुत से लोगों को नहीं पता हैंइसके बारे में पर आज के इस article को पड़ने के बाद आपको सब समझ में आ जाएगा।
Vande Bharat Express Trains For Jharkhand: अगर आप झारखण्ड में रहते हैं या बिहार में रहते हैं तो आपके इस ट्रेन के बारेमें ज़रूर पता होना चाहिये और बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिनको पता हैं ओर वो इंतेज़ार भी कर रहें हैं इस ट्रेन के चलने का तो सबर रखेक्यू की बहुत जल्दी आपके स्टेट में वन्दे भारत ट्रेन चलने वाली हैं। ये खबर अपके लिये खास हैं। जल्द ही। जल्द ही आपके प्रदेश कोइस ट्रेन की सौगात मिलने वाली हैं। इस ट्रेन की बात करे तो ये झारखण्ड की राजधानी राँची से बिहार की राजधानी पटना के लिये चलेंगी।
यहाँ खास बात ये हैं इस ट्रेन की अपने ही देश में बनी इस अत्याधुनिक semi High speed train से यात्री बस कुछ घंटे में अपने तयकी गई दूरी तक पहुँच जाएंगे। मतलब की राँची से सिर्फ़ 4 घंटे में पटना पहुँच जाएँग़े यात्री। दोस्तों इस ट्रेन के शुरू होने सेJharkhand और Bihar के लोगों को काफ़ी फ़ायदा भी होगा यात्रियों का यहाँ काफ़ी समय की बचत होगी।
Vande Bharat के रूट को दी गयी मंज़ूरी।
अगर खबरों के माने तो कई रूटों पर वन्दे भारत इक्स्प्रेस चलाने की मंज़ूरी रेल मंत्रालय के द्वारा दी जा चुकी हैं। और राँची से पटना तकजाने के लिए जो वन्दे भारत इक्स्प्रेस ट्रेन चलेगी, जिसकी शुरुआत अप्रैल के महीने में होने की संभावना है। ये ट्रेन सिर्फ़ 4 घंटे में अपनेयात्रियों को बिना समय को नष्ट किया एक जगह से दूसरी जगह पहुँचा देगा। झारखण्ड से बिहार या बिहार से झारखण्ड, सिर्फ़ 4 घंटे मेंये दूरी तय करके, यात्रियों की समय की बचत करेगी।
Vande Bharat sleeper train के बारे में जानये।
यहाँ चर्चा कर दें कि रेल मंत्रालय ने लंबी दूरी के लिए वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने पर विचार कर रही है। रेलवे ने चार सो 400 किलोमीटर से अधिक की दूरी वाले रूट पर स्लीपर वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फ़ैसला किया है।और अगर ख़बरों की मानें तोराँची - पटना और राँची - हावड़ा समेत कई रूटों पर इसके लिए सर्वे कराने का काम किया जा चुका है।बताया जा रहा है कि अप्रैल मेंराँची से पटना के बीच वन्दे भारत पटरी पर दौड़ने लगी,जबकि वन्दे भारत में बैठकर राँची से हावड़ा जाने के लिए कुछ दिन इंतज़ार करनापड़ सकता है। जो भी खबर होगी वो हम आपके साथ शेर करेंगे।
75 वन्दे भारत ट्रेन रेलवे की ओर से चलाने की तैयारी।
उल्लेखनीय है कि इस साल देश में 75 (Vande Bharat Train)वन्दे भारत ट्रेने चलाने की सरकार की योजना है जिस पर तेज़ी सेकाम चल रहा है।और झारखंड के हिस्से में तीन ट्रेन आने की बात कही जा रही है ख़बरों की मानें तो शताब्दी एक्सप्रेस को रिप्लेस करकेराँची से हावड़ा के बीच वन्दे भारत ट्रेन को चलाया जाएगा। वाराणसी और हावड़ा के बीच भी एक(Vande Bharat Train) वन्दे भारतट्रेन चलाने की घोषणा की जा चुकी है।



Post a Comment