Urfi Javed ने बांस की टोकरी से बना ली एक अलग ड्रेस, यूज़र ने पूछा urfi Javed से टेलर कौन हैं आपका?
Urfi Javed ने बांस की टोकरी से बनाली एक अलग ड्रेस, यूज़र ने पूछा urfi Javed से टेलर कौन हैं आपका?
दोस्तों उर्फ़ी ने एक बार फिर से अपने नए ड्रेसिंग style से लोगों के नज़रों को किया हैं अपनी तरफ़।urfi Javed के बारे में पहले थोड़ा बता दूँ की,अपने अलग अंदाज से जानी पहचानी जाती हैं।(Urfi Javed)इनका पहनावा दूसरे लोगों से बिलकुल ही अलग होता है।अपने ख़ास पहनावे के वजह से हर बार चर्चा में रहती हैं। और इस बार तो कुछ अलग ही कर दिखाया Urfi ने आये जानते हैं।
Urfi Javed ने इस बार बांस की टोकरी से अपनी ड्रेस बनायी हैं। Video में पहले सिर्फ़ दो टोकरीया देखायी जाती हैं।और उसके बादउस टोकरी से बनी ड्रेसें में Urfi Javed पोज़ दे रही होती हैं।फ़ैशनिश्ता और सोशल मीडिया इंफूलनसेर Urfi Javed ने एक बार फिरसे अपना अलग ड्रेसिंग स्टाइल देखाया हैं। प्लास्टिक बैग से लेकर मोबाइल फ़ोन तक से Urfi Javed पहली भी ड्रेस रेडी करके पहनकर आ चुकी हैं कैमरा के सामने और इस बार तो इन्होंने बिल्कुल ही हर बार से हट कर किया हैं। Urfi Javed ने इस बार सबसे अलगकर दिखाया हैं।जिसके बारे लोग सोच भी नहीं सकते थे सायद। Urfi Javed।ने इस बार अपने लिये बांस कि ड्रेस बनवायी हैं।
कैसा हैं उर्फ़ी जावेद का नया लुक
अपने इस ड्रेस के साथ उर्फ़ी ने गोल्डन हाई हिल्स मैच करा।उर्फ़ी ने न्यू मेकअप किया हैं,और पिंक लिपिस्टिक लगायी है। Video कोशेर करते हुए Urfi Javed कैप्शन में लिखती हैं, बताती हैं की ये बांस की टोकरी से बना हैं। और मुझे लगता हैं ये ख़त्म होता हुआ आर्टहैं। मुझे हमेशा आश्चर्य होता रहा हैं कि कैसे इन बांस की पतली डंटियो से इतने कमाल के पत्तन,कुर्सियाँ, टेबल, बनायी जाती हैं।कमाल हैं।
यूज़र्स ने लिए मज़े।
अब इस तरह के फ़ैशन सेंस urfi दिखाए और यूज़र्स के मज़ेदार कमेंट्स ना आए ऐसा तो हो नहीं सकता हैं।एक यूज़र ने कहा और कोईप्रोडक्ट रह गया यूज़ करने में! और एक यूज़र बोलता है। उर्फ़ी जी आपका टैलर कौन हैं। और फिर एक ने लिखा यार ये कोनसे दिन पैदाहुई थी,जो ऐसी हरकतें करती रहती हैं। एक यूज़र ने कहा मैं बस इतना जानना चाहता हूँ,कि इसको पहनने के बाद किस तरह बैठेंगे।एक ने लिखा बंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट से प्रेरित है।



Post a Comment